#प्रदेश

जैतूसाव मठ में कल मनाई जाएगी भगवान कृष्ण की छठी, कढ़ी-चावल और मालपुए का लगेगा भोग

Advertisement Carousel

रायपुर। श्री जैतूसाव मठ, पुरानी बस्ती रायपुर में 21 अगस्त को श्री कृष्ण जी का छठी महोत्सव मनाया जाएगा , स्वर्ण श्रृंगार दोपहर 12:00 बजे राजभोग महाआरती होगा ।



छठी के दिन भगवान श्री को प्रातः बालभोग में छेवारी सोठ लड्डू का भोग व दोपहर में विशेष रूप से कड़ी भात, मालपुआ का भोग लगाया जाएगा व प्रसादी वितरण किया जाएगा।