#प्रदेश

साहित्यकार गिरीश पंकज ग्रामीण विकास मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य मनोनीत

Advertisement Carousel

रायपुर। देश के सुप्रसिद्ध साहित्यकार और रायपुर निवासी गिरीश पंकज को भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। यह मनोनयन गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग द्वारा जारी एक कार्यालय ज्ञापन के माध्यम से हुआ है। इस समिति में उनके साथ चेन्नई की श्रीमती मीनाक्षी निथिसुंदर और जोधपुर के श्री रजनीश मोहनोत को भी गैर-सरकारी सदस्य के रूप में नामित किया गया है।



गिरीश पंकज को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उनके साहित्यिक योगदान और हिंदी भाषा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को देखते हुए सौंपी गई है। वे 100 से अधिक पुस्तकें लिख चुके हैं, जिनमें कहानी संग्रह, कविता, व्यंग्य, और निबंध शामिल हैं। उनका लेखन समाज के विभिन्न पहलुओं को गहराई से छूता है और हिंदी साहित्य में उनका विशिष्ट स्थान है। उन्हें उनके उत्कृष्ट साहित्यिक कार्यों के लिए कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है।
इस मनोनयन के बाद, गिरीश पंकज अब ग्रामीण विकास मंत्रालय को हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार और उसके उपयोग से संबंधित मामलों में सलाह देंगे। यह समिति मंत्रालय में राजभाषा नीति के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।