#प्रदेश

24 अगस्त को जन संस्कृति मंच का सृजन संवाद-2 का आयोजन ,नए-नामचीन और प्रतिबद्ध रचनाकार करेंगे शिरकत

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जन संस्कृति मंच का लगातार विस्तार हो रहा है. जसम से नए और प्रतिबद्ध रचनाकार निरन्तर जुड़ भी रहे हैं. इस बीच जसम ने नए और प्रतिबद्ध लेखकों एवं संस्कृतिकर्मियों की रचनाशीलता से परिचित होने के लिए ‘ सृजन संवाद ‘ शीर्षक से एक कार्यक्रम की शुरूआत की है. इसके तहत रचनाकार रचनाओं के जरिए अपनी सृजनशीलता का परिचय देते हैं.



इसी क्रम में सृजन संवाद भाग-दो का आयोजन 24 अगस्त को शाम साढ़े पांच बजे से सिविल लाइन स्थित वृंदावन हॉल में होगा.

इस आयोजन में प्रतीक कश्यप, पुजाली पटले, भागीरथी वर्मा, नरेश गौतम, सर्वज्ञ नायर, नरेश साहू, डॉ. रामेश्वरी दास, नरोत्तम शर्मा, आमिर हाशमी, अनुष्का भट्टाचार्य, डॉ. अरुण जायसवाल, आरडी अहिरवार, वंदना कुमार और संजीव खुदशाह अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे. अंचल की सुप्रसिद्ध गायिका वर्षा बोपचे और सुनीता शुक्ला द्वारा जन गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी.

कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के तौर पर देश के नामचीन आलोचक सियाराम शर्मा, सुप्रसिद्ध कथाकार और उपन्यासकार कैलाश बनवासी, लेखिका सनियारा खान और लेखक-पत्रकार समीर दीवान विशेष रुप से मौजूद रहेंगे.कार्यक्रम का संचालन लेखिका रूपेंद्र तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन अजय शुक्ला द्वारा किया जाएगा.यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में जसम रायपुर के सचिव इंद्र कुमार राठौर ने दी है.