#प्रदेश

क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो का शुभारंभ होगा कल ,उपमुख्यमंत्री अरुण साव व महापौर मीनल चौबे करेंगे उद्घाटन

Advertisement Carousel

 



० 40 डेवलपर्स 250 से अधिक प्रोजेक्ट्स के साथ 24 अगस्त तक एक्सपो में रहेंगे शामिल

रायपुर। तीन दिवसीय क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो का भव्य शुभारंभ इंडोर स्टेडियम बूढ़ापारा में शुक्रवार, 22 अगस्त को शाम 4 बजे होगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री अरुण साव होंगे और महापौर श्रीमती मीनल चौबे विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगी। सभी क्रेडाई मेंबर्स व स्पाशंर्स भी इस मौके पर उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही प्रापर्टी बायर्स के पसंदीदा एक्सपो का आगाज हो जायेगा जो कि 24 अगस्त तक चलेगा। उद्घाटन से पहले ही जिस प्रकार बायर्स की इंक्वायरी आ रही है लग रहा है यह एक्सपो प्रापर्टी सेक्टर के लिए बूम लेकर आयेगा। इसलिए क्रेडाई छत्तीसगढ़ ने भी तय कर लिया है कि अब प्रापर्टी की जरूरत रखने वाले हर परिवार की जरूरतें इस एक्सपो में पूरी हो जाए। जिसे कल पर छोड़ते रहे हैं उसे आज ही नहीं बल्कि अब पूरा करना ही है। बेस्ट प्रोजेक्ट,बेस्ट लोकेशन, अफोर्डेबल बजट,फाइनेंस के साथ हर सुविधाएं बायर्स को उपबल्ध कराई जाएंगी, जिससे वे कह सकें कि क्रेडाई एक्सपो ने उनके घर का सपना पूरा कर दिया।

क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो आयोजन को लेकर क्रेडाई छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष पंकज लाहोटी, सचिव अभिषेक बच्छावत, प्रोग्राम चेयरमेन नवनीत अग्रवाल व को-चेयरपर्सन संजना बघेल ने बताया कि क्रेडाई का प्रापर्टी एक्सपो हर साल कुछ न कुछ नया लेकर आता है। रायपुर के बिल्डर्स भी हर तरह का प्रोजेक्ट दे रहे हैं, जिसमें वो सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं जो कि एक मेट्रो सिटी के आवासीय प्रोजेक्ट में होनी चाहिए। इसकी पूरी बनावट व बसाहट फ्यूचर को ध्यान में रखते हुए तैयार की जा रही है। आज लोग कम्यूनिटी लिविंग वाले सुरक्षित व हरे-भरे इलाके में स्वास्थ्य के अनुकूल माहौल देने वाला आवासीय प्रोजेक्ट चाहते हैं और यह सारी खूबियां भी इन प्रोजेक्ट्स में मिलेंगी। क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो से बायर्स को यह ज़रूर पता चलेगा कि हर लोकेशन पर, हर बजट का फ्लैट, बंगला, मकान, विला, प्लाट या कमर्शियल स्पेस उनके लिए उपलब्ध है, क्यों कि एक ही जगह पर 40 डेवलपर्स अपने 250 से अधिक प्रोजेक्ट्स के साथ मौजूद रहेंगे। कई नए प्रोजेक्ट्स की न केवल जानकारी मिलेगी, बल्कि वहां प्रॉपर्टी बुक कराने का मौका भी मिलेगा। इस ऑटो एक्सपो की थीम है- ‘कल करे सो आज कर,आज करे सो अब’, मतलब निवेश का इससे बढिय़ा मौका अब प्रापर्टी बायर्स को नहीं मिलेगा। सहुलियतों से भरे प्रोजेक्ट्स के साथ इस एक्सपो से सभी का सपना पूरा होगा।