#crime #प्रदेश

राजधानी में हेरोइन की बड़ी खेप बरामद, कबीर नगर से 27 लाख के ड्रग्स के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Advertisement Carousel

रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने नशे के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की है। कबीरनगर थाना पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत की गई कार्रवाई में भारी मात्रा में हेरोइन जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई ने शहर में सक्रिय नशे के कारोबारियों के खिलाफ एक बड़ा संदेश दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कबीरनगर थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर दबिश दी गई। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 273.19 ग्राम हेरोइन जब्त की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 27 लाख 88 हजार रुपये आंकी जा रही है। नशे की यह खेप रायपुर में पकड़ी गई दूसरी सबसे बड़ी खेप मानी जा रही है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से नशे की खेप के अलावा छह मोबाइल फोन, एक इलेक्ट्रॉनिक वज़न मशीन और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है। पुलिस का मानना है कि मोबाइल फोन के जरिए आरोपी नशे के सौदागरों और ग्राहकों से संपर्क करता था। वहीं, इलेक्ट्रॉनिक वज़न मशीन से नशे की छोटी-छोटी पुड़िया तैयार की जाती थी, ताकि उसे आसानी से बेचा जा सके। बाइक का उपयोग डिलीवरी और सप्लाई के लिए किया जाता था।



आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि नशे की यह खेप कहां से लाई गई और किन-किन लोगों तक पहुंचाई जानी थी। पुलिस का मानना है कि आरोपी किसी बड़े गिरोह से जुड़ा हो सकता है और इस कड़ी को खंगालने के लिए अब जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। इस कार्रवाई को लेकर रायपुर पुलिस जल्द ही आधिकारिक तौर पर खुलासा करेगी। बताया जा रहा है कि इस मामले से जुड़े कई और राज सामने आ सकते हैं। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी से पूछताछ के बाद अन्य सप्लायर और नेटवर्क से जुड़े लोगों तक भी पहुंचा जा सकेगा। नशे के कारोबार को रोकने के लिए रायपुर पुलिस लगातार अभियान चला रही है। हाल ही में पुलिस ने एक और बड़ी खेप पकड़ी थी, जिससे यह साफ हो जाता है कि राजधानी में नशे के नेटवर्क सक्रिय हैं और इन्हें खत्म करने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। राजधानी में नशे के बढ़ते कारोबार को लेकर आम लोगों और अभिभावकों में भी चिंता का माहौल है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि समाज के सहयोग के बिना इस अवैध कारोबार पर पूरी तरह रोक लगाना मुश्किल है। उन्होंने अपील की है कि यदि किसी को भी नशे के कारोबार से जुड़ी जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। कबीरनगर थाना पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई के बाद रायपुर पुलिस का हौसला और मजबूत हुआ है। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस की आगे की कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।