#Business

अदाणी फाउंडेशन ने मोहरेंगा पंचायत में शुरू किया वृक्षारोपण अभियान

Advertisement Carousel

० सामुदायिक वनों के विकास और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम



० 15,000 पौधों का रोपण – फलदार, छायादार और औषधीय प्रजातियों को प्राथमिकता

० 12 एकड़ क्षेत्र में वृक्षारोपण – सामुदायिक वन क्षेत्र को सशक्त बनाने की पहल

० 300 ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी – सामुदायिक उत्सव का रूप
० ग्राम स्तरीय समिति का गठन – पौधों की सुरक्षा और देखभाल सुनिश्चित करने के लिए

० अदाणी समूह की 2030 तक 100 मिलियन पेड़ लगाने की प्रतिबद्धता के अंतर्गत यह पहल

० स्थानीय आजीविका और पर्यावरणीय लाभ – हरियाली, स्वास्थ्य और आय के नए अवसर

तिल्दा।अदाणी फाउंडेशन ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रमों के अंतर्गत मोहरेंगा ग्राम पंचायत में एक व्यापक वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य सामुदायिक वनों को सशक्त करना और ग्रामीणों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

अभियान के दौरान लगभग 15 हज़ार पौधे लगाए गए, जिनमें फलदार, छायादार और औषधीय प्रजातियों को प्राथमिकता दी गई। यह वृक्षारोपण 12 एकड़ क्षेत्र में किया गया। इस अवसर पर करीब 300 ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

अदाणी फाउंडेशन और अदाणी पॉवर के प्रतिनिधियों ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण पूरे समाज की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने ग्रामीणों से पौधों की नियमित देखभाल का संकल्प लेने का आग्रह किया।

मोहरेंगा पंचायत की सरपंच श्यामा बाई धीवर ने कहा, “वृक्षारोपण केवल पौधे लगाने तक सीमित नहीं है, यह हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने का वचन है।”

अभियान के अंत में पौधों की सुरक्षा के लिए एक ग्राम स्तरीय समिति का गठन किया गया। अदाणी फाउंडेशन ने आश्वासन दिया कि ऐसे प्रयास भविष्य में भी जारी रहेंगे। इस वर्ष 15,000 पौधे लगाने का लक्ष्य है, जिनमें से 10,000 पौधे पहले ही बच्चों की भागीदारी से लगाए जा चुके हैं।

यह पहल अदाणी समूह की 2030 तक 100 मिलियन पेड़ लगाने की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। संगठन का उद्देश्य केवल वृक्षारोपण तक सीमित नहीं है, बल्कि ग्रामीणों को पर्यावरण और सतत विकास के लिए जागरूक करना भी है।