कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन एवं NHM कर्मचारी संघ ने विभिन्न माँगों को लेकर मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बीजापुर। छ्ग कर्मचारी एवं अधिकारी फेडरेशन के जिला सचिव कैलाश रामटेके ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि प्राँताध्यक्षक कमल वर्मा जी के आह्नान पर दिनाँक 22अगस्त 2025 को छ्ग के समस्त जिलों में रैली एवं धरना प्रर्दशन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया जिसमे बीजापुर जिला भी शामिल रहा।जिले के समस्त कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी रैली के माध्यम से कलेक्टेड परिसर के सामने पहूँचकर मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन फेडरेशन के जिलाध्यक्ष मो जाकिर खान एवं जिला सचिव कैलाश रामटेके के नेतृत्व मे एस डी एम बीजापुर श्रीमान जागेश्वर कौशल को सौंपा।सौंपे गये माँग पत्र मे प्रमुख माँगे इस प्रकार है।केंद्र के समान दो प्रतिशत मँहगाई भत्ता एवं 2019 से देय मँहगाई भत्ते की एरीयर्श राशि दी जाये।पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक किया जावे,चार स्तरीय पदोन्नत समयमान वेतनमान दिया जावे। वेतन विसंगति दूर किया जावे,केशलेश चिकित्सा सुविधा लागु किया जावे,अनुकंपा नियुक्ति मे दस प्रतिशत सीमा बँधन समाप्त किया जावे,अर्जित अवकाश 300 दिवस नगदीकरण दिया जावे,पूर्ण पेंशन हेतु निर्धारित नीति बनाया जावे,रिटायरमेंन्ट आयु 65 वर्ष किया जावे,समस्त अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जावे।
जिला मुख्यालय मे सभी विकास खण्डों के कर्मचारी -अधिकारी एकित्रत होकर साँस्कृतिक मैदान मे धरना प्रर्दशन कर माँगे मानने हेतु नारे लगाये।वहीं फेडरेशन के समस्त पदाधिकारियों ने एन एच एम कर्मचारियों की माँगों का समर्थन किया वा संयुक्त रूप से रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा।माँगे पूरी नही होने की स्थिति मे आंदोलन उग्र करने का निर्णय लिया गया। ज्ञापन सौंपने वालों मे फेडरेशन के कोषाध्यक्ष लोकेश रेड्डी,सह सचिव रेश्मा गोड्डे,वन कर्मचारी संघ के विश्वनाथ माँझी माँझी, स्वास्थय संयोजक कर्मचारी संघ के शेख फारुख,वाहन चालक संघ से महेश देवांगन,लिपिक संघ के राजेन्द्र पसपुल,शिक्षक संघ मोहन राय,दुब्बा कामेश्वर,बी एल पुजारी,चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ के मोतीराम बेलसरिया, एन एच एम संघ से रमाकाँत पूनेठा,महिला बाल विकास से प्रियंका देहारी,पटवारी संघ के के जी यशवंत वीरा राजा बाबु,सहायक शिक्षक फेडरेशन से राजेश मिश्रा पुरुषोतम झाड़ी, अनिल झाड़ी,पंचायत सचिव संघ से रमेश कुड़ीयम,डी माधव राव,वेटनरी संघ के डा.कमल गुप्ता,डा राजीव शर्मा,मनोज कुड़मुल,कृषि विस्तार अधिकारी से श्रीसलामआदि का विशेष योगदान रहा एवं सभी ने धरना प्रर्दशन को संबोधित किया।