#प्रदेश

क्रेडाई प्रॉपर्टी एक्सपो में हुई दूसरे दिन काफी अच्छी बुकिंग,जरूरत के मुताबिक फ्लैट, बंगला, मकान, विला, प्लाट व कमर्शियल स्पेश पाकर खुश हुए बायर्स

Advertisement Carousel

 



रायपुर। ऐसा मौका और कब मिलेगा जब 250 से अधिक प्रॉपर्टीज़ एक ही छत के नीचे उपलब्ध हों, और इसी वजह से इंडोर स्टेडियम में आयोजित क्रेडाई प्रॉपर्टी एक्सपो में शनिवार को काफी बड़ी संख्या में प्रॉपर्टी बायर्स पहुंचे। उनका उत्साह देखकर लग रहा था जैसे साल भर से उन्हें इस एक्सपो का ही इंतजार था। क्रेडाई के बिल्डर्स व सरकार की नीतियों का साझा असर है कि आज रायपुर का नाम देश के तेजी से विकसित हो रहे शहरों में शुमार हो रहा है, इसलिए ये माना जा रहा है कि यहाँ फ्यूचर के लिए प्रॉपर्टी में निवेश सबसे ज्यादा फायदेमंद रहेगा। बेस्ट लोकेशन और अफोर्डेबल प्राइज के साथ बेस्ट प्रॉपर्टी लेने के लिए क्रेडाई ने भी इस एक्सपो की थीम रखी है- कल करे सो आज कर..आज करे सो अब, ताकि बायर्स को प्रॉपर्टी खरीदने के इस ख़ास मौके के बारे में अंदाजा हो सके। इसी का नतीजा है कि एक्सपो के दूसरे दिन काफी अच्छी बुकिंग हुई।

मौसम का बदला मिजाज भी प्रॉपर्टी बायर्स को एक्सपो पहुंचने से नहीं रोक पाया। क्रेडाई प्रॉपर्टी एक्सपो में पहुंचे लोग अपने बजट व पसंद की लोकेशन के आधार पर फ्लैट, बंगला, मकान, विला, प्लाट व कमर्शियल स्पेश की बुकिंग कराते रहे। इस एक्सपो में बायर्स इस बात से संतुष्ट दिखे कि उनके लिए हर लोकेशन में, हर बजट की प्रॉपर्टी उपलब्ध है। एक ओर पुराने रायपुर में इंफ्रास्ट्राक्चर पर बहुत काम हुए हैं और हो रहे हैं, दूसरी ओर नया रायपुर भी तेजी से विकसित हो रहा है। हर महीने कोई न कोई नया प्रोजेक्ट आ रहा है, इसलिए नए-पुराने सभी प्रकार के प्रोजेक्ट्स में बायर्स अपनी जरूरतें टटोलते नज़र आए।

क्रेडाई छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष पंकज लाहोटी, सचिव अभिषेक बच्छावत, प्रोग्राम चेयरमेन नवनीत अग्रवाल और को-चेयरपर्सन संजना बघेल ने बताया कि लोगों का सपना होता कि रोटी और कपड़ा यानि खाने और पहनने की ज़रूरतें पूरी होने के साथ ही उनका खुद का मकान हो और उस सपने को साकार करने के लिए वे इस प्रकार के एक्सपो का इंतजार करते हैं, क्योंकि यहां पर उन्हें अपने बजट के हिसाब से मकान खरीदने का मौका मिलता है। इसी बात का ध्यान रखते हुए हमने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि यह एक्सपो आयोजित करने का मकसद व्यापार बढ़ाना नहीं बल्कि लोगों की जरूरतों को पूरा करना है, इसलिए इस एक्सपो में हम सभी प्रकार की प्रॉपर्टी लेकर आए हैं। यह एक्सपो 24 अगस्त तक आयोजित है।

एसबीआई यानि भरोसा है…

एसबीआई होम लोन स्टॉल में पहुंच रहे लोगों को ये बताया जा रहा है कि प्लाट खरीदने से लेकर मकान बनाने तक, घर की फर्निशिंग, नया व पुराना घर खरीदने, अन्य बैंकों से होम लोन का ट्रांसफर, अपने पुराने लोन पर टॉपअप पाने की सुविधा कैसे ले सकते हैं। यहाँ काफी आसान शर्तों पर लोन दिए जा रहे हैं क्यों कि एक्सपो में शामिल सभी बिल्डर्स क्रेडाई से संबद्ध हैं, मतलब आप पूरी तरह से वैधानिक प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं।

शहर में सुकून का इकलौता पता…

क्रेडाई प्रॉपर्टी एक्सपो में आशियाने का सुकून तो बिल्डर्स दे ही रहे हैं लेकिन जब प्रॉपर्टी की चाहत पूरी हो जाए तो चाय की जरूरत महसूस होती है और इसके लिए वहां चाय गोविंदम का स्टॉल है, जिसकी चाय-कॉफ़ी आपको इस मौसम में ज़रूर राहत देगी। काफी सुंदर स्टाल के साथ इनका स्लोगन भी लोगों को आकर्षित कर रहा है- सपनों को जगा रखें…व शहर में सुकुन का इकलौता पता- चाय गोविंदम।

सहयोगी पार्टनर्स

क्रेडाई प्रॉपर्टी एक्सपो में विभिन्न केटेगरी में सहयोगी पार्टनर्स भी हैं जिनका पूरा सहयोग इस आयोजन में मिल रहा है जैसे टाइटल स्पॉंसर पापुलर पेंट्स, एक्सक्लूजिव बैंकिंग पार्टनर एसबीआई, बैकिंग पार्टनर एचडीएफसी, मोबिलिटी पार्टनर टेक लिस्ट्स, पावर्ड बाय जगुआर, लैंडस्केप पार्टनर नेचर टच, रेडियो में माय एफएम, आउटडोर में एसवीए, फूड जोन के लिए चाय गोविंदम, गिफ्टिंग में ईशा किचन्स, एलीवेटर के लिए आरएलवीटी, डिजिटल में वाया मीडिया प्रमुख रुप से शामिल हैं।

बायर्स-विजिटर्स सबके लिए तोहफा

क्रेडाई प्रॉपर्टी एक्सपो में ऑन स्पाट बुकिंग पर काफी सारे उपहार क्रेडाई की ओर से दिए जा रहे हैं। बायर्स तो अपनी प्रॉपर्टी के साथ उपहार पाएंगे ही, और विजिटर्स के लिए भी खास तोहफा है। इसके लिए विजिटर्स को एंट्री गेट पर रजिस्ट्रेशन करना है। आखिरी दिन बंपर ड्रा निकाला जाएगा, जिसमें टू व्हीलर, एसी, वाशिंग मशीन, होम एप्लायंसेस व अन्य उपहार दिए जाएंगे। डेवलपर्स की तरफ से भी अलग-अलग ऑफर्स दिए जा रहे हैं।