#प्रदेश

मैट्स यूनिवर्सिटी में वर्ल्ड फैशन डे मनाया गया, पर्सनैलिटी और सेल्फ ग्रूमिंग पर हुई विशेष कार्यशाला

Advertisement Carousel

रायपुर। विश्व फैशन दिवस के अवसर पर मैट्स यूनिवर्सिटी के मैट्स स्कूल ऑफ फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी (MSFDT) द्वारा छात्रों के व्यक्तित्व विकास और प्रोफेशनल ग्रूमिंग के लिए “पर्सनैलिटी एवं सेल्फ ग्रूमिंग” विषय पर प्रेरणादायी कार्यशाला का आयोजन किया गया।



कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती पूजन और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। विभागाध्यक्ष श्रीमती परविंदर कौर ने स्वागत भाषण देते हुए फैशन इंडस्ट्री में आत्मविश्वास और प्रस्तुतिकरण की भूमिका पर जोर दिया। कार्यक्रम में चांसलर श्री गजराज पगारिया, वाइस चांसलर प्रो. डॉ. के.पी. यादव, प्रो वाइस चांसलर डॉ. दीपिका ढंड, डायरेक्टर जनरल श्री प्रीयेश पगारिया तथा रजिस्ट्रार श्री गोकुलानंद पांडा की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यशाला की मुख्य वक्ता डॉ. अनामिका सिंह (मिसेज इंडिया मेडिको दिवा, स्त्री रोग विशेषज्ञ, भाजपा पार्षद – वार्ड 49, एवं क्षत्रिय महासभा वीरांगना की मेडिकल सेल की प्रदेश अध्यक्ष) रहीं। उन्होंने “Be the Brand You Wear” थीम पर छात्रों को पहली छाप, बॉडी लैंग्वेज, आत्मविश्वास निर्माण, पब्लिक स्पीकिंग, नेटवर्किंग एवं पर्सनल ब्रांडिंग की महत्ता समझाई। साथ ही समय प्रबंधन, फिटनेस, पोश्चर और अनुशासन जैसे पहलुओं को भी फैशन एवं ग्लैमर जगत का अनिवार्य भाग बताया।

इंटरएक्टिव सत्र के दौरान छात्रों ने पेशेवर स्टाइलिंग, ग्रूमिंग और कम्युनिकेशन स्किल्स के गुर सीखे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। यह आयोजन छात्रों को क्लासरूम से कैटवॉक तक आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता हुआ, सफलता के नए आयाम छूने का संदेश देकर संपन्न हुआ।