#crime #प्रदेश

नवविवाहित युवती का बोरे में बंद शव शिवनाथ नदी में मिला, शादी के कुछ दिन बाद हुई मर्डर से मची सनसनी

Advertisement Carousel

भाटापारा। भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम धुर्राबंधा की एक नवविवाहित युवती का शव बोरे में बंद अवस्था में शिवनाथ नदी से बरामद हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, युवती की मुलाकात इंस्टाग्राम और फेसबुक के माध्यम से एक युवक से हुई थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध बने और बाद में विवाह भी हुआ। लेकिन विवाह के कुछ ही दिनों बाद युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।



युवती का शव बहते हुए बिलासपुर जिले की पुलिस को मिला। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शव को बरामद कर धुर्राबंधा गांव पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है और युवती की मौत के वास्तविक कारणों की पड़ताल की जा रही है।