AAP नेता सौरभ भारद्वाज के घर समेत 13 स्थानों पर ED ने की छापेमारी,अस्पताल निर्माण केस में एक्शन!

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ED ने आम आदमी पार्टी (AAP) नेता सौरभ भारद्वाज के घर पर छापेमारी की है। बताया गया कि एक अस्पताल निर्माण परियोजना में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में यह कार्रवाई की गई है।
वहीं, ईडी की टीम अभी सौरभ भारद्वाज के घर पर जांच में जुटी है। जांच पूरी होने के बाद ही पूरे मामले की हकीकत सामने आएगी। इस मामले में भाजपा नेता विस अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने पिछले साल शिकायत दी थी।
सौरभ भारद्वाज के घर पर ईडी की छापेमारी को लेकर आम आदमी पार्टी का पहला बयान सामने आया है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि पीएम मोदी की डिग्री से ध्यान भटकाने के लिए सौरभ के यहां रेड हुई। उन्होंने कहा कि जिस समय का ये केस है, तब सौरभ भारद्वाज मंत्री ही नहीं थे। ये पूरा केस ही झूठा है।