छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सुरेश टप्पो CBI स्पेशल कोर्ट के जज व मयंक सोनी रेलवे कोर्ट के जज की नियुक्ति की

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने मंगलवार को दो अहम नियुक्तियों की घोषणा की। हाईकोर्ट ने अलग-अलग आदेश जारी कर सुरेश टप्पो (न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, रायपुर) को सीबीआई स्पेशल कोर्ट का जज और मयंक सोनी (न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी) को रेलवे कोर्ट का जज नियुक्त किया है।
सीबीआई स्पेशल कोर्ट का मुख्यालय रायपुर रहेगा। सुरेश टप्पो को उन मामलों की सुनवाई का अधिकार होगा, जिनका अन्वेषण सीबीआई (दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना) द्वारा किया गया हो। हालांकि, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के अध्याय-3 के अंतर्गत आने वाले अपराध इसमें शामिल नहीं होंगे।
वहीं, रेलवे कोर्ट के विशेष जज के रूप में मयंक सोनी को नियुक्त किया गया है। उनका कार्यक्षेत्र बिलासपुर, रायपुर, महासमुंद, धमतरी, बलौदाबाजार, दुर्ग, बेमेतरा, बालोद, राजनांदगांव और कबीरधाम (कवर्धा) जिले होंगे। रेलवे संपत्ति से जुड़े अपराध, रेल भूमि कब्जे और रेलवे एक्ट 1989 के तहत दंडनीय अपराधों की सुनवाई इस विशेष अदालत में होगी।
हाईकोर्ट द्वारा जारी आदेश के मुताबिक दोनों न्यायाधीश अपने-अपने कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से संबंधित विशेष अदालतों के पीठासीन अधिकारी माने जाएंगे।