वालफोर्ट अलेनसिया सरोना में गणपति पूजा की सांस्कृतिक संध्या में शौर्य प्रदर्शन

रायपुर। सरोना स्थित वालफोर्ट अलेनसिया कॉलोनी में गणपति पूजा के अवसर पर दिनांक 30 अगस्त 2025 को भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मां दंतेश्वरी अखाड़ा समिति के अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों द्वारा अद्भुत शौर्य प्रदर्शन किया गया।
खिलाड़ियों ने गतका, मुद्गल, चक्र, भाला, रोप आदि पारंपरिक युद्धकला का शानदार प्रदर्शन कर सभी उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कॉलोनीवासियों ने इस अद्वितीय कार्यक्रम की भरपूर सराहना की, विशेषकर बच्चों ने इन प्रदर्शनों का खूब आनंद उठाया। यह प्रदर्शन राष्ट्रीय स्वर्ण पदक प्राप्त खिलाड़ी देवाशीष पटेल वासुदेव पटेल चंदन यादव व दुष्यंत यादव के समूह द्वारा किया गया ।
इस सफल आयोजन के लिए गणेशोत्सव समिति की ओर से विकास तिवारी एवं श्रीमती मुक्ता तिवारी ने विशेष पहल की और कार्यक्रम को यादगार बनाया।
गणेशोत्सव की इस सांस्कृतिक संध्या ने समाज में परंपरा, संस्कृति और शौर्य के मूल्यों को पुनर्जीवित करने का सुंदर संदेश दिया।