#प्रदेश

सड़कों के सुदृढ़ीकरण की मंजूरी से क्षेत्र में हर्ष, जिला भाजपा अध्यक्ष चंद्राकर ने मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री, सांसद का आभार जताया

Advertisement Carousel

 



गरियाबंद। भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर ने बताया कि गरियाबंद जिले के तीन सड़कों के विकास कार्यों को लेकर राज्य की भाजपा सरकार ने करोड़ों रुपए की वित्तीय मंजूरी दे दी है। ग्रामीण वर्षों से मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की भाजपा सरकार सड़क विकास को लेकर संकल्पित है।

जारी प्रेस विज्ञप्ति में श्री चंद्राकर ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सड़कों के सुदृढ़ीकरण (सतह मजबूतीकरण) की प्रशासकीय स्वीकृति बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के ग्राम पारागांव से पेंड्रा (10.27 किमी), ग्राम पिपरछेड़ी से चिंगरमाल (9.30 किमी), 09 टी 02 से बेगरपाला (13.30 किमी) को प्रदान की गई हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय , वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी तथा सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी जी का सड़कों की वित्तीय स्वीकृति दिलाने पर आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का तेजी से विकास हो रहा है। गांव-गरीब, किसान, ग्रामीण व शहरी महिलाएं योजनाओं से सीधे लाभान्वित है। छत्तीसगढ़ में सुशासन की सरकार से आम जनता खुश है।