#प्रदेश

CG Breaking : दिल्ली से रायपुर आ रही इंडिगो की फ्लाइट की भोपाल में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, बिजली गिरने से फेल हुआ नेविगेशन

Advertisement Carousel

रायपुर। दिल्ली से रायपुर आ रही इंडिगो की फ्लाइट को नेविगेशन सेवा बंद होने के कारण भोपाल में इमरजेंसी लैंड कराना पड़ा। सूत्रों के अनुसार रायपुर एयरपोर्ट में आवश्यक सिग्नल उपकरणों पर बिजली गिरने से तकनीकी खराबी आ गई है, जिसके चलते एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क और नेविगेशन नहीं मिल पा रहा है। फिलहाल एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग प्रभावित है और कई फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा है। बताया जा रहा है कि कुल 5 फ्लाइट्स को अलग-अलग शहरों में इमरजेंसी लैंड कराया गया है। इनमें हैदराबाद से रायपुर आने वाली फ्लाइट को भुवनेश्वर, कलकत्ता से रायपुर आने वाली फ्लाइट को भुवनेश्वर, दिल्ली से रायपुर आने वाली फ्लाइट को भोपाल, मुंबई से रायपुर आने वाली फ्लाइट को नागपुर और पुणे से रायपुर आने वाली फ्लाइट को फिलहाल हवा में ही रखा गया है



। प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए इन फ्लाइट्स को वैकल्पिक हवाईअड्डों की ओर मोड़ दिया है। रायपुर एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार तकनीकी उपकरणों पर बिजली गिरने से नेविगेशन प्रणाली बाधित हुई है, जिससे एयर ट्रैफिक कंट्रोल को फ्लाइट्स को सुरक्षित लैंडिंग की सुविधा देने में कठिनाई हो रही है। एयरपोर्ट पर आवश्यक सिग्नल उपकरणों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। अधिकारी बताते हैं कि मौसम के साफ होने और तकनीकी सुधार के बाद ही सामान्य उड़ान सेवाएँ फिर से शुरू की जा सकेंगी। अभी यह समस्या कल तक बनी रह सकती है। एयरलाइंस कंपनियों ने यात्रियों को समय पर सूचना देने के लिए हेल्पलाइन सक्रिय कर दी है। यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट पर सहायता केंद्र स्थापित किए गए हैं।

जहाँ उन्हें भोजन, पानी और ठहरने की अस्थायी व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही वैकल्पिक उड़ानों और रिफंड संबंधी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। हवाईअड्डा प्रशासन, मौसम विभाग और एयरलाइंस कंपनियाँ मिलकर तकनीकी खराबी को दूर करने में लगी हुई हैं। यात्रियों से धैर्य रखने और सहयोग करने की अपील की गई है। साथ ही मौसम की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। यह घटना एक बार फिर एयरपोर्ट की तकनीकी व्यवस्थाओं की संवेदनशीलता को उजागर करती है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी आपात स्थिति से निपटने के लिए वैकल्पिक नेविगेशन प्रणाली और बिजली से सुरक्षा के मजबूत उपाय आवश्यक हैं। अधिकारी मरम्मत कार्य को प्राथमिकता पर लेकर जल्द समाधान का प्रयास कर रहे हैं।