बीजापुर के पामेड़ में CRPF को मिली बड़ी सफलता, विस्फोटकों का जखीरा बरामद

रायपुर। बीजापुर के पामेड़ जंगल में CRPF जवानों ने विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया है, X पोस्ट में इसकी जानकारी साझा की है। जिसमें बताया गया है कि 208 कोबरा सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों ने कंचला जंगल, पामेड़ (बीजापुर, छत्तीसगढ़) में तलाशी अभियान चलाया और नक्सलियों के ठिकाने से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया, जब्त सामग्री को स्थानीय पुलिस को सौंप दी गई है।
बता दें कि पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान के दौरान बरामद किए गए इन सामानों से माओवादियों की एक संभावित बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया है। 🔹बीजीएल लॉन्चर – 1 🔹भरमार गन – 1 🔹बीजीएल राउंड – 6 🔹डायरेक्शनल माइंस – 4 🔹डेटोनेटर, कॉर्डटेक्स वायर 🔹माओवादी वर्दी और साहित्य