छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम मानसून एक्टिव, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए जारी किया यलो अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ के उत्तर और मध्य जिलों में दक्षिण-पश्चिम मानसून का असर बरकरार है. बिलासपुर और आसपास के इलाकों में रविवार रात से शुरू हुई बारिश ने सोमवार को भी शहर को तरबतर कर दिया. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के उत्तर और मध्य क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. 15 सितंबर को बिलासपुर का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.6 डिग्री कम है, जबकि जगदलपुर में सबसे अधिक 31.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार, 17 सितंबर से गरज-चमक के साथ बारिश की तीव्रता में कमी आएगी. बीते 24 घंटों में राजनांदगांव में 6 सेमी, बलरामपुर में 5 सेमी, और बिलासपुर में 1 सेमी बारिश दर्ज की गई. अगले 24 घंटों में भी कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक और कुछ स्थानों पर वज्रपात की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी बिहार के पास दो चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय हैं, जो बारिश का कारण बन रहे हैं. एक परिसंचरण 3.1 किमी और दूसरा 5.8 किमी ऊंचाई तक फैला है. इसके प्रभाव से 16 सितंबर को प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. मानसून की विदाई से पहले अगले पखवाड़े तक बारिश का यह दौर जारी रह सकता है.