#प्रदेश

वित्त मंत्री से नहीं हो पाई बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉक्टरों की मुलाकात, प्रतिनिधिमंडल ने जताई नाराजगी

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओमप्रकाश चौधरी से मुलाकात न हो पाने से नाराज होकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार 16 सितंबर को उनके बंगले से बिना मिले ही वापस लौट गया। डॉक्टरों ने नाराजगी जाहिर करते हुए एक पत्र भी मंत्री के स्टाफ को सौंपा।



प्राप्त जानकारी के अनुसार चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉक्टरों ने वित्त मंत्री ओमप्रकाश चौधरी के सहायक दुर्गेश से समय लिया था। इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा, डॉ. अशोक त्रिपाठी, डॉ. अखिलेश त्रिपाठी, डॉ. कृष्ण दास मानिकपुरी, डॉ. मनीष ठाकुर, डॉ. मनोज ठाकुर, डॉ. साहू, और अन्य सदस्य शामिल थे।

डॉक्टरों को उनके निर्धारित समय पर मंत्री के बंगले के गेट पर ही प्रवेश के लिए काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। आखिरकार जब वे अंदर पहुंचे तो उन्हें लगभग एक घंटे तक इंतजार करवाया गया, लेकिन फिर भी उनकी भेंट वित्त मंत्री से नहीं हो पाई।
मुलाकात न हो पाने से निराश और नाराज होकर डॉक्टरों ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए एक पत्र मंत्री के बंगले पर सौंपा और वापस लौट गए। इस घटना ने बीजेपी के भीतर ही हलचल मचा दी है, खासकर तब जब पार्टी के अपने ही डॉक्टर महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए मंत्री से मिलना चाह रहे थे।