#प्रदेश

CG Breaking : शराब घोटाले में EOW ने लिया बड़ा एक्शन , रिटायर्ड IAS निरंजन दास को हिरासत में लिया

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में आर्थिक अपराध विंग (EOW) ने बड़ा एक्शन लिया है। लंबे समय से जांच एजेंसियों की रडार पर रहे रिटायर्ड IAS अधिकारी निरंजन दास को हिरासत में ले लिया गया है। कांग्रेस सरकार के दौरान आबकारी आयुक्त रहे निरंजन दास पर घोटाले की पूरी रूपरेखा बनाने और उसे लागू कराने का आरोप है। सूत्रों के मुताबिक वही नितेश पुरोहित, यश पुरोहित गिरिराज होटल से फरार हो गए है जिनकों ACB के अधिकारी गिरफ्तार करने गए थे।



जांच एजेंसियों का कहना है कि निरंजन दास ने पूर्व IAS अनिल टुटेजा (सिंडिकेट के कथित संरक्षक), अरुणपति त्रिपाठी (तत्कालीन विशेष सचिव आबकारी), और व्यवसायी अनवर ढेबर (रायपुर मेयर एजाज ढेबर के भाई) के साथ मिलकर एक बड़ा नेटवर्क खड़ा किया। इस सिंडिकेट ने सरकारी शराब दुकानों पर कमीशन तय करने, डिस्टिलरियों से अतिरिक्त उत्पादन कराने, विदेशी ब्रांड की अवैध आपूर्ति करवाने और डुप्लीकेट होलोग्राम के जरिये शराब बेचकर करोड़ों का घोटाला किया।