#प्रदेश

स्वास्थ्य व शिक्षा को बढ़ावा: एसईसीएल ने 75 लाख के दो सीएसआर समझौते किए

Advertisement Carousel

बिलासपुर। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) योजना के तहत बिलासपुर में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने और शैक्षणिक अवसंरचना के उन्नयन हेतु कुल 75.13 लाख रुपये के दो समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।



आज एसईसीएल मुख्यालय में निदेशक (मानव संसाधन) बिरंची दास की उपस्थिति में ये एमओयू संपन्न हुए।

पहला एमओयू बिलासपुर स्थित रामकृष्ण मिशन के साथ किया गया, जिसके अंतर्गत “मां सारदा चैरिटेबल डिस्पेंसरी” के लिए 61.96 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

इस सहयोग से दंत चिकित्सा, फिजियोथेरेपी, नेत्र देखभाल, पैथोलॉजी और ओपीडी सेवाओं हेतु उपकरण खरीदे जाएंगे, जिनसे बिलासपुर शहर एवं आसपास के ग्रामीण तथा झुग्गी बस्तियों के गरीब एवं वंचित वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा।

दूसरा एमओयू शासकीय ई. राघवेंद्र राव पीजी साइंस कॉलेज, बिलासपुर के साथ किया गया। इसके अंतर्गत 13.17 लाख रुपये की सहायता से एम.एस.सी. भौतिकी कक्षा एवं प्रयोगशाला का उन्नयन किया जाएगा। यह पहल विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक एवं शोध सुविधाएँ उपलब्ध कराएगी।

इस अवसर पर सी.एम. वर्मा, महाप्रबंधक (सीएसआर), सीएसआर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, साथ ही रामकृष्ण मिशन एवं शासकीय ई. रघवेन्द्र राव पीजी साइंस कॉलेज के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।