#crime #प्रदेश

भिलाई के सूर्या मॉल के क्लब में पुलिस ने की छापेमारी,नशे की हालत में मिले युवक-युवतियां

Advertisement Carousel

दुर्ग। पुलिस ने भिलाई के सूर्या मॉल के लिस्टोमिनिया क्लब में रविवार की रात छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि, पुलिस जैसे ही लिस्टोमिनिया क्लब पहुंची, वहां जाम छलका रहें ग्राहकों में हड़कंप मच गया। नशे की हालत में युवक-युवतियां मॉल के पीछे हिस्से से फरार हो गए।

इसके बाद पुलिस ने क्लब की वीडियोग्राफी कराई और क्लब को नोटिस भी जारी किया। बता दें कि, शहर में 11 बजे तक ही क्लब संचालित करने का परमिशन है बावजूद कई जगहों पर 11 बजे के बाद भी शराब पिलाई जा रही है। पुलिस ने ऐसे क्लब, मॉल और बार की तरफ अपनी नजरें घुमा ली है। पूरा मामला भिलाई के स्मृतिनगर चौकी का मामला है।