#crime #प्रदेश

एकलव्य आवासीय परिसर में स्टूडेंट ने हॉस्टल के कमरे में लगाई फांसी, पुलिस कर रही जांच

Advertisement Carousel

केशकाल। केशकाल के एकलव्य आवासीय विद्यालय से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, यहां एक स्टूडेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक छात्र 10वीं कक्षा का स्टूडेंट था।
छात्र ने हॉस्टल के कमरे की खिड़की पर फंदा तैयार किया था। छात्र ने किन वजहों से यह आत्मघाती कदम उठाया है यह पता नही चल सका है। सुसाइड की सूचना जैसे ही पुलिस और प्रशासन को मिली। तहसीलदार और थाना प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने मामले की जाँच के आदेश पुलिस को दिए है। बताया जा रहा है कि, पुलिस इस मामले को लेकर मृतक के करीबी साथ, सहपाठी, परिजन और स्कूल प्रबंधन से पूछताछ कर सकती है।

बहरहाल छात्र के मौत की सूचना उसके परिजनों को देते हुए शव को पोस्टमार्डम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया है। छात्र के मौत से स्कूल परिवार में शोक का माहौल है।