#प्रदेश

छत्तीसगढ़ में अब शिक्षकों और विद्यार्थियों की अटेंडेंस रजिस्टर होगी मोबाइल एप से,प्ले स्टोर से करना होगा डाउनलोड

Advertisement Carousel

रायपुर।छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए नया मोबाइल एप तैयार किया है। ‘विद्या समीक्षा केन्द्र‘ के अंतर्गत विकसित यह एप अब गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। शिक्षक प्ले स्टोर से एप डाउनलोड कर रजिस्टर करेंगे और इसके माध्यम से अपनी नियमित उपस्थिति दर्ज करेंगे।

गौरतलब है कि स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने विगत दिनों आयोजित समग्र शिक्षा की समीक्षा बैठक में इस व्यवस्था को लागू करने के निर्देश दिए थे। विभागीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सभी शिक्षक समय पर एप का उपयोग करते हुए उपस्थिति दर्ज करें और निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।

इस पहल से उपस्थिति दर्ज करने की प्रक्रिया डिजिटल और पारदर्शी होगी। साथ ही शिक्षकों और विद्यार्थियों की नियमितता पर भी निगरानी रखी जा सकेगी। स्कूल शिक्षा विभाग का मानना है कि इस कदम से शिक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।