#प्रदेश

सीनियर सिटीजंस वेलफेयर फोरम ने मनाया शिक्षक दिवस और अभियंता दिवस

Advertisement Carousel

रायपुर। सीनियर सिटीजंस वेलफेयर फोरम रायपुर वृन्दावन हाॅल सिविल लाइन रायपुर में शिक्षक दिवस, अभियंता दिवस के उपलक्ष में फोरम सदस्य जो शिक्षक, अभियंता पद से सेवानिवृत्त हुए उनका सम्मान किया गया,इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओंकेश चंद्रवंशी प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग रायपुर, श्रीमती मधु यादव सेवानिवृत्त शिक्षक सेन्ट्रल स्कूल रायपुर, निमया सेवाजतन फाऊंडेशन समाज सेविका विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित थीं,डाॅ.चितरंजन कर साहित्यकार, रेल्वे बोर्ड हिन्दी सलाहकार मंडल सदस्य कार्यक्रम के सभापति थे।

मां सरस्वति पूज अतिथियों, फोरम कार्यकारिणी द्वारा किया गया,राष्ट्र गीत पश्चात, फोरम के सचिव श्री राजकुमार शुक्ला ने मुख्य अतिथि का सम्मान फोरम अध्यक्ष प्रकाश सुरावधनीवार द्वारा कराया,श्रीमती मधु यादव का सम्मान फोरम उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सैफी ने किया,डाॅ.श्री चितरंजन कर जी का सम्मान सचिव राजकुमार शुक्ला ने किया,मुख्य अतिथि का जीवन परिचय सचिव राजकुमार ने प्रस्तुत किया,श्रीमती मधु यादव का जीवन परिचय फोरम उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सैफी ने प्रस्तुत किया।

फोरम के सचिव ने अध्यक्ष प्रकाश सुरावधनीवार को उद्बोधन भाषण हेतु आमंत्रित किया,अध्यक्ष प्रकाश सुरावधनीवार ने फोरम की स्थापना से लेकर अभी तक की गतिविधियां, कार्यकलाप का संपूर्ण ब्यौरा प्रस्तुत किया साथ ही फोरम संस्थापक, सलाहकार मंडल सदस्य के.पी.सक्सेना जी का आभार व्यक्त किया जिन्होंने फोरम को इस ऊंचाई तक पहुंचानें में अपना योगदान किया। मुख्य अतिथि ने सभी को बधाई, शुभकामनायें दीं और फोरम की प्रगति सफलता के लिए शुभकामनायें दीं,श्रीमती मधु यादव ने स्वयम के द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्य का ब्यौरा दिया,फोरम के सदस्यों, पदाधिकारियों, को इस प्रकार के सम्मान कार्यक्रम आयोजित करनें की प्रशंसा की,और सेवानिवृत्त इंजीनियर्स, शिक्षकों को शुभकामनायें दीं।

मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि,सभापति,फोरम के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कार्यकारिणी सदस्यों ने सेवानिवृत्त इंजीनियर्स, शिक्षकों का सादर सम्मान किया। सचिव राजकुमार शुक्ला ने अतिथियों, सदस्यों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद किया,राष्ट्र गान पश्चात सभा समापन की घोषणा अध्यक्ष प्रकाश सुरावधनीवार ने की