#crime #प्रदेश

महिला ने ऑनलाइन जहर मंगाकर की आत्महत्या, सुसाइड की पीछे की वजह की जांच कर रही पुलिस

Advertisement Carousel

अंबिकापुर। अंबिकापुर में युवा ठेकेदार की पत्नी ने अज्ञात कारणों से जहर का सेवन कर आत्महत्या कर ली है। आपको बता दे कि पूरे मामले में हैरान करने वाली बात तो यह है कि महिला ने ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से जहर मंगाकर इसका सेवन किया है। फिलहाल पूरे मामले में परिजनों की सूचना पर गांधीनगर थाना पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।

दरअसल अंबिकापुर के युवा ठेकेदार चुन्नू उर्फ सुधाकर सिंह की पत्नी निशा सिंह ने अज्ञात कारणों से जहर का सेवन किया है और उसके परिजनों ने प्रारंभिक जांच में पाया कि महिला ने ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से जहर मंगाकर इसका सेवन किया था। फिलहाल आत्महत्या के पीछे की वजह क्या है इस पूरे मामलें की जांच में अंबिकापुर के गांधीनगर पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट पर इसकी जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अधिकारियों ने मर्ग जांच के बाद ही मीडिया में इसकी जानकारी देने की बात की है और परिजनों के मीडिया के कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।