#प्रदेश

साइंस कॉलेज में आयोजित हुआ चार दिवसीय विद्यार्थी कौशल कार्यक्रम

Advertisement Carousel

रायपुर। राज्य स्तर पर नैशनल स्टाॅक एक्सचेंज एवं छत्तीसगढ़ शासन, वित्त विभाग के किये गये एम.ओ.यू. के तहत उच्च शिक्षा विभाग द्वारा रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बस्तर एवं सरगुजा जिलों के अग्रणी महाविद्यालयों को विद्यार्थी कौशल कार्यक्रम हेतु चयनित किया गया है। चयनित महाविद्यालयों में यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क आयोजित किया जाना है।

इसी तारतम्य में रायपुर जिले के अग्रणी महाविद्यालय-शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय में 04 दिवसीय (प्रतिदिन 05 घण्टे) दिनांक 22.09.2025 से 25.09.2025 तक आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती को पुष्प अर्पित करते हुए विषय विशेषज्ञ श्री रवि आर्य, सेबी टेªनर का स्वागत डाॅ. प्रीति मिश्रा, प्रभारी प्राचार्य द्वारा किया गया। महाविद्यालय के इस कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डाॅ. सुलोचना हबलानी द्वारा कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यार्थियों में वित्तीय साक्षरता के माध्यम से कौशल विकास कर, रोजगार-स्वरोजगार की संभावनाओं को बढ़ाना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।

विषय विशेषज्ञ द्वारा वित्तीय साक्षरता विषय पर प्रशिक्षण प्रारंभ करते हुए प्रथम दिवस में बैकिंग, वित्तीय सेवाएँ, बीमा आॅर्किटेक्चर द्वितीय दिवस में म्यूचुवल फंड में निवेश तृतीय दिवस में पूंजी बाजार में निवेश तथा अंतिम दिवस में प्रतिभूतियों के लिए आयकर व जीएसटी जैसे मुख्य विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के अंत में आॅनलाईन परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा के 15 दिन पश्चात् परीक्षार्थियों को प्रमाण-पत्र आॅनलाईन प्राप्त होगा। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के स्वरोजगार एवं रोजगार में सहायक होगा।

इस कार्यक्रम में प्राथमिकता के तौर पर महाविद्यालय के एम.एस-सी. (तृतीय सेमेस्टर) एवं पी.जी.डी.सी.ए. के 99 विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम आॅफलाईन मोड में विषय विशेषज्ञ के द्वारा विद्यार्थियों से संवाद स्थापित करते हुए एवं प्रयोग कराते हुए संपन्न कराया गया, जो विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी एवं उत्साही रहा।