#प्रदेश

CG Breaking : सिलतरा के निर्माणाधीन प्लांट में बड़ा हादसा, सिल्ली गिरने से 5 मजदूरों की मौत, दर्जनों मजदूर मलबे में दबे

Advertisement Carousel

रायपुर। राजधानी के सिलतरा में निर्माणाधीन प्लांट में आज बड़ा हादसा हो गया, जहां सिल्ली गिरने से 5 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं दर्जनों मजदूर मलबे में दबे हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. यह घटना सिलतरा चौकी इलाके की है.

जानकारी के मुताबिक, आधा दर्जन से अधिक घायलों को देवेंद्र नगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी भी कुछ मजदूर दबे हुए हैं, जिन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पिलेट्स बनाने वाली यूनिट में यह हादसा हुआ है. जिस जगह निर्माणाधीन हिस्सा गिरा वहां दर्जनभर मजदूर थे.