गरियाबंद में चल रही थी हीरे की तस्करी, 6 नग हीरे, मोबाइल और अन्य सामान जब्त

गरियाबंद। गरियाबंद में पुलिस ने हीरे की तस्करी का भंडाफोड़ किया है. जिला अस्पताल के सामने चल रही 30 हजार रुपये की डील को पुलिस ने नाकाम करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से कुल 6 नग हीरे, तीन मोबाइल फोन और अन्य सामान जब्त किया गया. 28 सितंबर को थाना गरियाबंद को गुप्त सूचना मिली कि अस्पताल के सामने एक व्यक्ति जेब में हीरे छुपाकर खड़ा है.
सूचना पर थाना प्रभारी ने टीम गठित की और गवाहों की मौजूदगी में मौके पर दबिश दी. पुलिस ने मौके से तीन लोगों को पकड़ा. तलाशी लेने पर जैन नेताम की जेब से सफेद कागज में लिपटे 6 नग चमकीले पत्थर मिले. मौके पर बुलाए गए खनिज निरीक्षक ने इन्हें हीरा जैसा प्रतीत होना दर्ज किया. जब्त सामान की कुल कीमत करीब 45 हजार रुपये आंकी गई. पुलिस ने हीरों के अलावा Redmi, और Realme कंपनी के तीन मोबाइल भी जब्त किए.