#प्रदेश

यूजीसी ने देश के 54 निजी विवि को थमाया नोटिस, छत्तीसगढ़ के 3 यूनिवर्सिटी भी शामिल

Advertisement Carousel

रायपुर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देश भर के 54 निजी विश्वविद्यालयों को नोटिस जारी किया है। ये शैक्षणिक संस्थान यूजीसी के सेल्फ पब्लिक डिस्क्लोजर नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। जून 2024 में आयोग की ओर से जारी किए गए। इन दिशानिर्देशों के अनुसार सभी विश्वविद्यालयों को अपनी वेबसाइटों पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा करनी होगी। जानकारी आसानी से उपलब्ध होनी चाहिए और इसके लिए लॉगिन या पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए। यूजीसी की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि निजी विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया गया था कि वह अपने संस्थानों की पूरी जानकारी आयोग को भेजें। इसके लिए एक फार्मेट भी भेजा गया था। ऐसे विश्वविद्यालयों की सूची यूजीसी ने जारी की है। इस सूची में छत्तीसगढ़ के भी तीन विश्वविद्यालय हैं। यूजीसी ने पूछा था कि उनका मुख्यालय कहां है, विवि की वेबसाइट, उनकी ईमेल आईडी, विवि के अधिकारियों की पूरी जानकारी, विवि कब स्थापित हुआ, विवि में कितने कॉलेज हैं, विवि में चलने वाले कोर्स, यूजी और पीजी में कितने छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं, किस वर्ग से कितने छात्रों का दाखिला हुआ है, परीक्षाओं की स्थिति क्या है।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का कहना है कि प्राइवेट विश्वविद्यालय को पहले भी कई बार इन जानकारियों के लिए पत्र लिखा गया था, लेकिन उनके स्तर से अबतक कोई जवाब नहीं आया है। उन्हें कई बार ईमेल भेजकर व ऑनलाइन मीटिंग में इस संबंध में याद दिलाया गया। ये दिशानिर्देश उच्च शिक्षा में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए हैं। विश्वविद्यालयों को पाठ्यक्रमों, संकाय, बुनियादी ढांचे, शोध गतिविधियों, प्रशासन और वित्त के बारे में जानकारी देनी होगी। वेबसाइट में एक सर्च की सुविधा होनी चाहिए ताकि आने वालों को जानकारी जल्दी से मिल सके। यूजीसी का कहना है कि ये नियम छात्रों, अभिभावकों और आम जनता को सोच-समझकर चुनाव करने में मदद करते हैं। पारदर्शिता से विश्वास भी बढ़ता है और विश्वविद्यालय जवाबदेह भी रहते हैं। ये 54 विश्वविद्यालय असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में खुले हैं। छत्तीसगढ़ विधान सभा के पास, नरदहा स्थित विवि देव संस्कृति विश्वविद्यालय, ग्राम – सांकरा कुम्हारी, दुर्ग महर्षि प्रबंधन एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मंगला, बिलासपुर