साइंस कॉलेज के अल्युमिनी एसोसिएशन अंजय शुक्ला पुनः बने अध्यक्ष

रायपुर। साइंस कॉलेज, रायपुर के भूतपूर्व छात्रों का के संगठन ‘अल्युमिनी एसोसिएशन’ के लिए हुए चुनाव में अंजय शुक्ला एक बार पुनः अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं । चुनाव अधिकारी ने आज विधिवत रूप से उन्हें एसोसिएशन का ‘अध्यक्ष’ घोषित किया है ।
अंजय शुक्ला साइंस कॉलेज, रायपुर के अल्युमिनी एसोसिएशन में वर्ष 2018 से लगातार अध्यक्ष के पद का दायित्व संभाल रहे हैं। उनके नेतृत्व में एसोसिएशन ने साइंस कॉलेज, रायपुर के विकास में लगातार सहयोग प्रदान किया है। साइंस कॉलेज, रायपुर के कई भूतपूर्व उत्कृष्ट छात्रों का सम्मान भी किया है और कई बड़े कार्यक्रमों का आयोजन भी किया है। विभिन्न संगठनों की ओर से उन्हें लगातार बधाई दी जा रही है।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष अंजय शुक्ला ने घोषणा की है कि साइंस कॉलेज, रायपुर के उत्कृष्टता प्राप्त सभी भूतपूर्व छात्रों जैसे शासन में नए मंत्री, विधायक, महापौर चुने गए हैं तथा जो नये कुलपति, डायरेक्टर, जैसे उत्कृष्ट पदों पर हैं, या अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त किये हैं, उन सभी को शीघ्र ही एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन करके सम्मानित किया जाएगा।