#प्रदेश

संभाग आयुक्त कावरे ने किया राजिम में एसडीएम एवं तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण

Advertisement Carousel

० लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण एवं अभिलेखों की अद्यतन स्थिति सुनिश्चित करने दिए निर्देश

गरियाबंद। रायपुर संभाग आयुक्त महादेव कावरे ने आज अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय राजिम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ई-कोर्ट के प्रकरणों की ऑनलाइन पंजीबद्ध स्थिति का अवलोकन किया तथा भू-अर्जन, सूचना का अधिकार, अभिलेख पासबुक, स्थायी जाति प्रमाण-पत्र संबंधी लंबित प्रकरण, प्राप्त शिकायतें, समय-सीमा के आवेदन, दाण्डिक प्रकरण एवं पंचायत से जुड़े प्रकरणों की प्रगति की जानकारी ली। आयुक्त ने सभी लंबित प्रकरणों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा श्री कावरे ने तहसील कार्यालय राजिम का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न शाखाओं का अवलोकन करते हुए आकस्मिक अवकाश पंजी, कर्मचारियों की सेवा पुस्तिकाओं की अद्यतन स्थिति, अनुकम्पा नियुक्ति एवं पेंशन से जुड़े लंबित प्रकरण, स्टॉक पंजी, पटेल मानदेय, बीटीआर, बिल, आकस्मिक व्यय पंजी, कैशबुक, सर्किल नोटबुक, वर्षामापी पंजी, पटेल पंजी, कोटवार पंजी, पटवारियों की सेवा पुस्तिका, कोटवारों के पारिश्रमिक एवं ऋण पुस्तिका पंजी की स्थिति की जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के दौरान कैशबुक अपूर्ण पाई जाने पर आयुक्त ने नायब नाजिर को कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी (रा.) राजिम को निर्देशित किया। इसी प्रकार कई प्रकरणों पर पूर्व पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं होने पर संबंधित रीडर को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने पटेल कमीशन एवं राजस्व पुस्तक परिपत्र (आर.बी.सी.) के पुराने प्रकरणों की अवतरित राशि का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (रा.) राजिम विशाल कुमार महाराणा, तहसीलदार मयंक कुमार अग्रवाल, तहसीलदार फिंगेश्वर सुश्री अंजली खलखो एवं नायब तहसीलदार तारेन्द्र ठाकुर उपस्थित रहे।