#Business

ओज़ोन परत संरक्षण पर जागरूकता – अदाणी पावर लिमिटेड, रायपुर की पहल

Advertisement Carousel

० स्थानीय विद्यालयों में पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
० 200 से अधिक छात्र एवं 15 शिक्षक हुए शामिल
रायपुर। विश्व ओज़ोन दिवस 2025 के अवसर पर अदाणी पावर लिमिटेड (APL), रायपुर ताप विद्युत परियोजना द्वारा “सेवा पर्व अभियान” के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ताराशिव में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दो विद्यालयों – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ताराशिव और शासकीय मिडिल स्कूल, ताराशिव – के 200 से अधिक छात्र एवं 15 शिक्षक शामिल हुए। छात्र ताराशिव, चिचोली, रायकहेड़ा, खपरी और मोरेंगा सहित आसपास के गाँवों से आए थे।

कार्यक्रम का उद्देश्य ओज़ोन परत के क्षरण और उसके पर्यावरणीय प्रभावों के प्रति बच्चों को जागरूक करना था। इस अवसर पर पोस्टर और निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें छात्रों ने रचनात्मकता और पर्यावरण के प्रति अपनी समझ का परिचय दिया।

कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएँ:

ओज़ोन परत संरक्षण पर संवादात्मक चर्चा
पर्यावरण विशेषज्ञों के साथ प्रश्नोत्तर सत्र
ओज़ोन परत के महत्व पर व्यावहारिक प्रदर्शन
ओज़ोन परत का परिचय और ग्लोबल वार्मिंग से उसका संबंध विषय पर इंटरैक्टिव व्याख्यान
इस अवसर पर पर्यावरण विशेषज्ञों ने बच्चों को ओज़ोन परत की भूमिका, उसके क्षरण के कारणों और संरक्षण के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। बच्चों ने न केवल प्रश्न पूछे, बल्कि अपने विचार भी साझा किए, जिससे कार्यक्रम अत्यंत संवादात्मक और ज्ञानवर्धक रहा।

परियोजना प्रमुख, अदाणी पावर लिमिटेड, रायपुर ने कहा –
“हमारा प्रयास है कि आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक और जिम्मेदार बनाया जाए। इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में वैज्ञानिक सोच और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देते हैं।”

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ताराशिव के प्रधानाचार्य श्री राजेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी ने कहा –

“अदाणी पावर द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम बच्चों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव रहा। इससे उन्हें पर्यावरणीय मुद्दों को समझने और समाधान की दिशा में सोचने का अवसर मिला।”
कार्यक्रम के अंत में पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए, साथ ही सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र दिए गए।यह पहल अदाणी समूह की सामाजिक जिम्मेदारी और सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।