#Business

आरईसी आरओ भुवनेश्वर को स्वच्छ भारत दिवस पर भुवनेश्वर नगर निगम द्वारा किया गया सम्मानित

Advertisement Carousel

भुवनेश्वर। आरईसी क्षेत्रीय कार्यालय, भुवनेश्वर को भुवनेश्वर के एकाम्र हॉल में आयोजित स्वच्छ भारत दिवस समारोह के दौरान स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) 2025 अभियान में सर्वश्रेष्ठ सीटीयू अपनाने के लिए भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) द्वारा सम्मानित किया गया।

बीएमसी की महापौर श्रीमती सुलोचना दास और बीएमसी आयुक्त चंचल राणा द्वारा प्रशंसा चिह्न प्रदान किया गया।

इस पहल के तहत, आरईसी आरओ भुवनेश्वर ने शहर में पांच ब्लैकस्पॉट स्थलों को अपनाया, जिन्हें तत्काल पुनरुद्धार की आवश्यकता थी, जिससे समुदाय के लिए स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण में योगदान मिला।

यह मान्यता भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को समर्थन देने और टिकाऊ नागरिक बुनियादी ढांचे के निर्माण के प्रति आरईसी की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है, साथ ही स्वच्छता और स्वास्थ्य प्रथाओं में सार्वजनिक भागीदारी को बढ़ावा देती है।