#प्रदेश

छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट, राजधानी समेत कई जिलों में गुरुवार रात से हो रही है बारिश

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत अन्य कई जिलों में गुरूवार रात से ही जमकर बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर समेत कई इलाकों में शुक्रवार सुबह से लगातार बारिश जारी है। लगातार हो रही बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं गुरूवार रात से हो रही बारिश के चलते मौसम खुशनुमा बना हुआ है। इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश में जमकर बारिश होने की बात कही है।

 

मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में एक बार फिर से बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के की जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने रायपुर, महासमुंद, धमतरी और गरियाबंद में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, बालोद, बेमेतरा, दुर्ग, कबीरधाम, खैरागढ़-छुई खदान-गंडई, मोहला-मानपुर चौकी और राजनांदगांव जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, सक्ती, सरंगढ़-बिलाईगढ़, मुंगेली और बिलासपुर में भी बारिश के आसार है।