#crime #प्रदेश

कोतवाली से चंद मिनट की दूरी पर आगरा के कारोबारी से 86 किलो चांदी की लूट,नकाबपोशों ने दिया घटना को अंजाम

Advertisement Carousel

रायपुर। राजधानी रायपुर में शनिवार को कारोबारी को बंधक बनाकर लूट का मामला सामने आय़ा है। लुटेरों ने पहले आगरा के कारोबारी राहूल गोयल को बेहोशी की दवा सुंघाकर बेहोश किया, फिर उसके पास से डेढ़ करोड़ रुपये की 86 किलो चांदी लूटकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस लूटेरों की तलाश में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला कोतवाली थाना इलाके का है। रात दो बजे 2 नकाबपोश बदमाश गन लेकर सदर बाजार के जैन मंदिर के पीछे स्थित राजधानी पैलेस पहुंचे। यहां किराए के फ्लैट में रह रहे सराफा कारोबारी राहुल गोयल के दरवाजे को खटखटाया। राहुल गोयल ने जैसे ही दरवाजा खोला लुटेरों ने कनपटी पर गन टिका दिया। इसके बाद लुटेरों ने कारोबारी को दवा सुंघाकर बेहोश कर दिया और डेढ़ करोड़ रुपये की 86 किलो चांदी लूटकर फरार हो गए। कारोबारी को शनिवार सुबह 11 बजे के करीब होश आया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। फिलहाल कोतवाली पुलिस फरार लुटेरों की तलाश में जुट गई है।