जापान को 15 अक्टूबर को मिलेगा नया प्रधानमंत्री, साने ताकाइची होंगी जापान की पहली प्रधानमत्री

इंटरनेशनल न्यूज़। जापान की पूर्व आर्थिक सुरक्षा मंत्री साने ताकाइची को शनिवार को हुए मतदान में जापान की सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) का नेता चुना गया। वह 15 अक्टूबर को जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने वाली हैं। पूर्व टेलीविजन एंकर ताकाइची ने 1993 में जापानी राजनीति में प्रवेश किया और एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में निचले सदन में सीट जीती। पार्टी नेतृत्व की दौड़ में शामिल पांच उम्मीदवारों में से किसी को भी शुरुआती दौर के मतदान में बहुमत नहीं मिलने के बाद हुए दूसरे दौर के मतदान में ताकाइची को 185 वोट मिले, जबकि कोइजुमी को 156 वोट मिले। वह शिगेरु इशिबा का स्थान लेंगी।लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी ने ताकाइची को बढ़ती कीमतों से नाराज जनता का विश्वास हासिल करने के लिए चुना है। अधिक व्यय और आसान मौद्रिक नीति के साथ अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए वह पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की ”आबेनामिक्स” रणनीति की समर्थक हैं।