#crime #प्रदेश

अवैध शराब पर जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 25 लाख की शराब के साथ पंजाब के दो तस्कर पकड़ाए

Advertisement Carousel

जशपुर। जशपुर जिले में पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर एक ट्रक को रोका और उसमें से लगभग 25 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की। इस मामले में पंजाब के दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। आइये जानते हैं की क्या है पूरा मामला।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि किसी ट्रक के जरिए एक बड़े पैमाने पर अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेकिंग की जहां एक संदिग्ध ट्रक को रोका गया। तलाशी के दौरान पुलिस को ट्रक के अंदर छुपाई गई भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। पुलिस ने ये भी बताया कि जब्त शराब की कीमत लगभग 25 लाख रुपए आंकी गई है।
फ़िलहाल पुलिस ने ट्रक चालक और एक अन्य व्यक्ति को पंजाब का निवासी बताया है, जिन्हें तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि ये पता लगाया जा सके कि शराब कहाँ से लाई गई थी और किस-किस तक पहुंचाई जानी थी। इसके अलावा, पुलिस इस मामले में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है।

ये कार्रवाई शराब तस्करी को रोकने के लिए पुलिस की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। जशपुर पुलिस ने साफ किया है कि वो ऐसे अवैध कारोबार के खिलाफ सख्ती से निपटेंगे और भविष्य में भी इस प्रकार की तस्करी रोकने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे। स्थानीय प्रशासन ने भी पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और जनता से अपील की है कि वो इस तरह की गतिविधियों की सूचना पुलिस को देते रहें।

जशपुर जिले में ये पहली बड़ी कार्रवाई नहीं है बल्कि पिछले कुछ महीनों में पुलिस ने कई बार शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया है। इन अभियानों के तहत कई बार बड़ी मात्रा में शराब जब्त की गई है और कई तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। इस तरह की लगातार कार्रवाई से इलाके में अवैध शराब की सप्लाई पर काफी प्रभाव पड़ा है।