#प्रदेश

नवरात्रि पर्व पर चन्द्रहासिनी मंदिर परिसर में नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन,868 श्रद्धालुओं ने लिया लाभ

Advertisement Carousel

 

० महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था, प्राथमिक उपचार हेतु जेनेरिक दवाएं उपलब्ध

चन्द्रपुर। नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर चन्द्रहासिनी मंदिर परिसर में नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर अदाणी फाउंडेशन की पहल पर स्व. मुकुटधर पाण्डेय स्मृति सेवा समिति के व्यवस्थापन एवं श्री गोपाल जी महाप्रभु तथा श्री चन्द्रहासिनी देवी मंदिर सार्वजनिक न्यास के विशेष सहयोग से आयोजित किया गया।

शिविर का शुभारंभ 22 सितम्बर को किया गया और यह 01 अक्टूबर 2025 तक चला। इस दौरान मंदिर दर्शन हेतु आये श्रद्धालुओं को नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श, प्राथमिक उपचार और दवाएं प्रदान की गईं। शिविर में बुखार, कमजोरी, सर्दी-जुकाम जैसे सामान्य रोगों के लिए उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

868 लाभार्थियों ने इस शिविर से लाभ प्राप्त किया, जिनमें आसपास के गाँवों, जिलों तथा अन्य राज्यों से आये श्रद्धालु शामिल थे। महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष प्राथमिकता के साथ जांच, उपचार और दवाओं की व्यवस्था की गई थी।

शिविर में 1 MBBS डॉक्टर रोगियों की जांच और प्राथमिक उपचार के लिए, 1 फार्मासिस्ट दवाओं के वितरण और सलाह हेतु तथा 2 स्वयंसेवक व्यवस्थापन, रजिस्ट्रेशन और सहयोग के लिए तैनात थे। शिविर में उपलब्ध दवाओं में लगभग 80% जेनेरिक और 20% ब्रांडेड दवाएं शामिल थीं।

इस आयोजन में स्वर्गीय मुकुटधर पाण्डेय मेमोरियल सर्विस फाउंडेशन, चन्द्रपुर का भी सहयोग रहा। शिविर के सफल संचालन हेतु प्रत्येक लाभार्थी का विवरण रजिस्टर में दर्ज किया गया, जिससे भविष्य में आवश्यकतानुसार जानकारी प्राप्त की जा सके।

शिविर के उद्घाटन अवसर पर अदाणी ग्रुप से चीफ बिजनेस ऑफिसर श्री शशाधरा दास, प्रोजेक्ट हेड श्री अजीत राय, लैंड एंड लाइजनिंग हेड श्री धनंजय सिंह, CSR विभाग से श्री पुरनेद्रु जी एवं श्री परमेश्वर गुप्ता तथा अदाणी फाउंडेशन से श्रीमती निधि सेन की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन एवं नगर के गणमान्यजन भी उपस्थित रहे, जिनमें थाना प्रभारी गगन बाजपेयी, तहसीलदार लक्ष्मीकांत कोरी, डॉ. मनहर, तिलेश माली, मंदिर न्यास से गोविन्द अग्रवाल, पूनम चंद अग्रवाल, श्री सुजीत पाण्डेय तथा सेवा समिति से अजीत पाण्डेय प्रमुख रूप से शामिल हुए।

गोविन्द अग्रवाल, सुजीत पाण्डेय एवं पूनम चंद्र अग्रवाल ने इस स्वास्थ्य शिविर की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविरों से माता के दर्शन हेतु आने वाले हजारों श्रद्धालुओं एवं भक्तों को निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ की सुविधा प्राप्त होती है। साथ ही, आवश्यकतानुसार तत्काल उपचार एवं दवाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं, जिससे जनकल्याण की दिशा में एक सराहनीय पहल सिद्ध होती है।

CSR टीम के अनुसार, इस शिविर का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं एवं स्थानीय नागरिकों को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, प्राथमिक उपचार और स्वास्थ्य संबंधी परामर्श प्रदान करना था, ताकि नवरात्रि के दौरान लोगों की सुविधा और स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

अदाणी फाउंडेशन द्वारा आगामी अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर माह में कोर और रेलवे ग्रामों में 6 मल्टी स्पेशलिटी हेल्थ कैम्प आयोजित किए जाएंगे, जिनमें बच्चों, महिलाओं, त्वचा रोग और अस्थि रोगों के लिए विशेष चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।