संभाग आयुक्त रायपुर कावरे ने धमतरी जिले के कुरूद ग्राम चर्रा में फसल गिरदावरी सत्यापन का किया निरीक्षण

कुरुद। आज संभागायुक्त रायपुर महादेव कावरे ने धमतरी जिले के कुरूद तहसील के ग्राम चर्रा में किसान मिश्रीलाल साहू के खसरा नंबर 999 रकबा 0.73 हेक्टेयर में धान फसल गिरदावरी सत्यापन का निरीक्षण किया गया।
सत्यापन दौरान किसान का मकान बना होने से उतना रकबा कम करने निर्देश बिशनलाल ध्रुव पटवारी को दिया ।किसान द्वारा एग्रिस्टेक पोर्टल में पंजीयन करना बताया और यह भी बताया कि वे बीज निगम को धान बेचेंगे पिछले वर्ष भी बीज निगम को ₹3600/- प्रति क्विंटल दर से बेचे थे ।निरीक्षण दौरान श्रीमती इंदिरा देवहारी अपर कलेक्टर, तहसीलदार और राजस्व निरीक्षक भी उपस्थित थे ।इस माह 30 अक्टूबर तक सत्यापन कार्य पूर्ण करना है ।संभाग के सभी कलेक्टरों को इसके निर्देश संभाग आयुक्त ने दिए हैं ।