#प्रदेश

सौम्या चौरसिया के पास 50 करोड़ की अवैध संपत्ति, कोर्ट में पेश चालान में EOW का खुलासा

Advertisement Carousel

 

रायपुर। ईओडब्ल्यू ने राप्रसे की निलंबित अफसर सौम्या चौरसिया के खिलाफ एक और आरोप पत्र दाखिल किया है। विशेष कोर्ट में पेश इस चार्जशीट में ईओडब्ल्यू ने सौम्या पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप लगाए हैं। 10 हजार पन्नों के इस चालान में ब्यूरो ने 50 करोड़ की संपत्ति होने का खुलासा किया है।

सौम्या ने इस आय से 45 बेनामी संपत्ति बनाई है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल की उप सचिव रही सौम्या चौरसिया , 450 करोड़ के कोल लेवी मनी लांड्रिंग मामले में पहले ईडी और फिर ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार किया था। करीब दो वर्ष तक जेल में रहने के बाद सौम्या चौरसिया तीन माह पहले ही जमानत पर रिहा हुईं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सौम्या चौरसिया छत्तीसगढ़ से बाहर बैंगलुरु में रह रही हैं और वहीं से पेशियों में आ रही है।