बिहार चुनाव : जीतन राम मांझी ने छह उम्मीदवारों की सूची की जारी, अनिल कुमार, ज्योति देवी और दीपा कुमारी को फिर मौका

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जीतन राम मांझी ने अपनी छह उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।
गया जी जिले के टिकारी विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक अनिल कुमार को फिर से मौका दिया गया है। बाराचट्टी से ज्योति देवी को उतारा गया है, जो 2020 के विधानसभा चुनाव में भी जीत हासिल कर चुकी हैं। ज्योति देवी केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की समधन हैं। वहीं, इमामगंज से दीपा कुमारी को भी फिर मौका मिला है। गया जी जिले के अतरी विधानसभा सीट से टिकट पाने वाले रोमित कुमार लंदन से एमबीए हैं। गया जी, बोधगया और नवादा में ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल चलाते हैं। सिकंदरा से टिकट प्रफुल्ल कुमार को दिया गया है, जिन्होंने पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी।
जिला विधानसभा क्षेत्र उम्मीदवार का नाम
गया जी इमामगंज दीपा कुमारी
गया जी टिकारी अनिल कुमार
गया जी बाराचट्टी (अ.जा) ज्योति देवी
गया जी अतरी रोमित कुमार
जमुई सिकंदरा प्रफुल्ल कुमार मांझी
औरंगाबाद कुटुम्बा ललन राम
एनडीए में कितनी पार्टियां शामिल हैं?
एनडीए में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड, भारतीय जनता पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), राष्ट्रीय लोक मोर्चा और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा शामिल हैं। बिहार में दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में 6 नवंबर और दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि वोटों की गिनती 14 नवंबर को की जाएगी।