#प्रदेश

जुआ खेल रहे युवक को पकड़ने पहुंची पुलिस, भागते हुए कुंए में गिरा, मौत के बाद ग्रामीणों ने थाने में मचाया हंगामा

Advertisement Carousel

सूरजपुर। सूरजपुर के जयनगर थाना क्षेत्र के कुंज नगर में पुलिस ने जुआ खेलने की सूचना पर छापा मारा। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, वहां मौजूद जुआरी भागने लगे। इसी अफरातफरी में एक युवक भागते हुए पास के कुएं में गिर गया। गहराई ज्यादा होने के कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

युवक की मौत की खबर मिलते ही गांव में तनाव फैल गया। सैकड़ों ग्रामीण थाने की ओर कूच कर गए और देखते ही देखते जयनगर थाने में तोड़फोड़ शुरू कर दी। ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही और दबाव बनाकर कार्रवाई करने का आरोप लगाया। साथ ही, उन्होंने मुख्य सड़क को जाम कर दिया, जिससे इलाके में आवागमन ठप हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सूरजपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को काबू करने की कोशिश शुरू की। पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराने के लिए बातचीत शुरू की है। अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं।