राजधानी के घडी चौक में यात्री बस ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, दर्दनाक मौत

रायपुर। राजधानी रायपुर के घड़ी चौक में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक अज्ञात युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार यात्री बस ने स्कूटी सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी।
जानकारी के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
अब तक मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। युवक के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला है। हादसे के बाद बस चालक बस समेत मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने बस और चालक की तलाश शुरू कर दी है।