Election Breaking : महागठबंधन का ऐलान ,तेजस्वी होंगे CM उम्मीदवार और सहनी समेत 2 डिप्टी सीएम बनेंगे

पटना। बिहार चुनाव के ऐलान के बाद सियासत इन दिनों चरम पर है। बिहार में महागठबंधन सीट शेयरिंग को लेकर अभी भी चर्चा में है। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब बिहार में बड़े-बड़े नेताओं का जमावड़ा और रैली शुरू हो रही है। आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा औरंगाबाद के गोह और वैशाली के पातेपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
बिहार महागठबंधन में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने पर सहमति बन गई है। आज महागठबंधन के नेताओं की मौजूदगी में चल रही प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने सीएम और डिप्टी सीएम फेस का एलान किया। वहीं, मुकेश सहनी सहित दो डिप्टी सीएम पर सहमति बनी है। इसके साथ ही, सीट बंटवारे पर मतभेद भी अब करीब-करीब खत्म हो गए हैं।