Puri : ओडिशा में रेलवे ट्रैक पर रील बनाते ट्रेन की चपेट में आया किशोर, मौत

पुरी। ओडिशा के पुरी जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जनक-देईपुर रेलवे स्टेशन के पास एक 15 वर्षीय किशोर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब वह रेलवे ट्रैक पर मोबाइल से वीडियो रील बना रहा था। मृतक की पहचान मंगलाघाट के निवासी बिश्वजीत साहू के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, बिश्वजीत और उसके दोस्त सखीगोपाल के बिरगबिंदापुर गांव गए थे, जहां उन्होंने दक्षिणकाली मंदिर में पूजा की। वहां से लौटते समय वे बिरप्रतापपुर के कामरूपा मंदिर भी गए और बाद में लौटते समय वे जनकादेईपुर रेलवे ट्रैक के पास रुक गए और सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाने लगे तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ।
रील बनाते वक्त ट्रेन से टकराया
वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक रेलवे लाइन के बहुत पास खड़ा होकर वीडियो शूट कर रहा था और उसे पीछे से आती ट्रेन का अंदाज़ा नहीं हुआ। तेज रफ्तार ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह ट्रैक के किनारे गिर पड़ा। हादसे के बाद उसका दोस्त उसे उठाने की कोशिश करता दिखा, लेकिन बिश्वजीत ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत पुरी जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की। इस हादसे ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि युवाओं में सोशल मीडिया वीडियो बनाने का जुनून किस हद तक खतरनाक साबित हो रहा है। ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जहां बच्चे और किशोर बिना जोखिम समझे केवल रील बनाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा देते हैं।