बच्चों के साथ मनाया गया स्काउट गाइड फेलोशिप का स्थापना दिवस
रायपुर.भारत स्काउट गाइड फेलोशिप छत्तीसगढ़ के द्वारा आज बाल आश्रम में राष्ट्रीय संरक्षक सत्यनारायण शर्मा की उपस्थिति फैलोशिप का स्थापना दिवस केक काट कर मनाया गया। इस अवसर पर स्काउट गाइड फेलोशिप छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष डॉ सुरेश शुक्ला ने सभी उपस्थितजनों से फ़ेलोशिप से जुड़कर समाज की सेवा करने का आग्रह किया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय तिवारी ने बताया कि फेलोशिप छत्तीसगढ़ ने कोरोना काल में राजधानी रायपुर में 21दिनों में 23लाख रु के राशन आमजनों को बांटकर उल्लेखनीय योगदान दिया था। कार्यक्रम में उपस्थित गायत्री सिंह सचिव,बबली दता ने बच्चों को चाकलेट का वितरण कर केक खिलाया गया।इस अवसर पर सर्व श्री एल डी दुबे ,श्री परिहार ,महामाया गिल्ड की शमीम खान, पूजा कर्ष मेडीकल गिल्ड से तोशीमा ,रितिमा ,मिथुन आदि उपस्थित थे।





