#प्रदेश

बीजापुर में सुरक्षाबलों ने शुरू किये दो नए सुरक्षा एवं जन-सुविधा कैम्प, नक्सल विरोधी अभियान को मिलेगी गति

Advertisement Carousel

बीजापुर। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने दो नए सुरक्षा एवं जन-सुविधा कैम्प स्थापित किए हैं। थाना भोपालपटनम क्षेत्र के ग्राम कांडलापर्ती-2 में 25 अक्टूबर और थाना फरसेगढ़ क्षेत्र के ग्राम पील्लूर में 27 अक्टूबर को यह नवीन कैम्प खोले गए।

यह पहल छत्तीसगढ़ शासन की नियद नेल्ला नार योजना के तहत ग्रामीणों को सुरक्षा और मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है। दुर्गम क्षेत्रों में स्थापित ये कैम्प सुरक्षा बलों की उपस्थिति को मजबूत करेंगे और नक्सल विरोधी अभियानों को गति देंगे।


कैम्पों के माध्यम से क्षेत्रवासियों को सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, पीडीएस दुकान और मोबाइल नेटवर्क जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। अधिकारियों का कहना है कि इन प्रयासों से माओवादियों की अंतर्राज्यीय गतिविधियों पर भी अंकुश लगेगा और स्थानीय लोगों के लिए विकास की नई राह खुलेगी।