जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल पर FIR,महाराजा अग्रसेन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी से मचा बवाल
० अग्रवाल समाज के लोगों ने किया थाने का घेराव
रायपुर। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल की ओर से अग्रवाल समाज के खिलाफ किए गए आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अग्रवाल समाज के लोगों के बीच अमित बघेल की टिप्पणी को लेकर खासी नाराजगी देखने को मिल रही है। इस बीच अब अमित बघेल के खिलाफ रायपुर सिटी कोतवाली थाने में FIR दर्ज की गई है।
दरअसल, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल की ओर अग्रसेन महाराज पर किए गए टिप्पणी को लेकर अग्रवाल समाज लोगों ने कोतवाली थाने का घेराव किया था और FIR दर्ज करने की मांग की थी। इस पर कोतवाली थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 299 किसी वर्ग के धार्मिक विश्वासों का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य करने के आरोप में FIR दर्ज की है।
बता दें कि अमित बघेल के बयान को लेकर छत्तीसगढ़ में अग्रवाल समाज और सिंधी समाज में जबरदस्त आक्रोश दिख रहा है। रायगढ़ और सरगुजा समेत कई जिलों में समाज के लोगों ने विरोध जताते हुए FIR दर्ज करने की मांग की थी।




