पीएम मोदी पहुंचे रायपुर, एक झलक पाने के लिए रास्ते में फूल लिए खड़ी रही जनता
रायपुर। छत्तीसगढ़ आज अपनी स्थापना की रजत जयंती मना रहा है। छत्तीसगढ़ के 25 साल पूरा होने पर राज्योत्सव को रजत जयंती समारोह के रूप में मनाया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नवा रायपुर में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम मोदी विशेष विमान से राजधानी रायपुर पहुंच चुके हैं। विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने मरिपुर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया है। पीएम मोदी एयरपोर्ट से सीधे सत्य साईं हॉस्पिटल जाएंगे और “दिल की बात” कार्यक्रम में भाग लेंगे।
पीएम मोदी के विमान के लैंड होने की खबर मिलते ही एयरपोर्ट के आसपास बनी झांकियों में हलचल तेज हो गई है। हर कोई पीएम मोदी की एक झलक पाना चाहता है। जनता हाथों के फूल लेकर पीएम मोदी के स्वागत के लिए खड़ी है। लोग लगातार जय मोदी जय छत्तीसगढ़ के नारे लगा रहे हैं और काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं।
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ब्रह्माकुमारी संस्थान में आयोजित विशेष कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर बाद प्रधानमंत्री मोदी राज्य की गर्व की पहचान बनने वाले नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे। नवा रायपुर की आधुनिक पहचान को मजबूत करते हुए, वे यहां ट्राइबल म्यूजियम का भी उद्घाटन करेंगे, जो छत्तीसगढ़ की जनजातीय संस्कृति और परंपरा को नई पहचान देगा।





