सीएमडी एसईसीएल हरीश दुहन ने एसईसीएल मुख्यालय में ‘डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 2025’ का किया शुभारंभ
० सीएमपीएफओ के साथ संयुक्त रूप से 4 से 28 नवंबर तक चलेगा अभियान, मुख्यालय सहित सभी संचालन क्षेत्रों में लगाए जाएंगे शिविर
बिलासपुर। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) में आज ‘डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 2025 (DLC 4.0)’ का शुभारंभ हुआ। इस विशेष अभियान का शुभारंभ एसईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री हरीश दुहन ने एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर में किया।
यह अभियान कोयला खान भविष्य निधि संगठन (CMPFO) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जो 4 नवंबर से 28 नवंबर 2025 तक चलेगा। अभियान के अंतर्गत एसईसीएल के सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए मुख्यालय सहित सभी संचालन क्षेत्रों में विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं, जहाँ वे अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (Digital Life Certificate) सहज रूप से जमा कर सकेंगे।
अभियान के शुभारंभ अवसर पर निदेशक (तकनीकी/संचालन) एन. फ्रेंकलिन जयकुमार, निदेशक (मानव संसाधन) बिरंची दास, निदेशक (वित्त) डी. सुनील कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन, तथा निदेशक (तकनीकी/योजना एवं परियोजना) रमेश चंद्र महापात्र उपस्थित रहे।
इस अवसर पर एसईसीएल के सीएमडी श्री हरीश दुहन ने शिविर में उपस्थित पेंशनभोगियों से आत्मीय संवाद कर उनका हालचाल जाना और उन्हें आश्वस्त किया कि एसईसीएल अपने सेवानिवृत्त कर्मियों के कल्याण और सुविधा के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर में 4 नवंबर से 28 नवंबर 2025 तक (शनिवार एवं रविवार को छोड़कर) विशेष शिविर लगाया जाएगा। वहीं विभिन्न संचालन क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन इस प्रकार होगा — कोरबा क्षेत्र में 4 से 5 नवंबर, रायगढ़ क्षेत्र में 6 से 7 नवंबर, गेवरा क्षेत्र में 10 से 11 नवंबर, कुसमुण्डा क्षेत्र में 12 से 13 नवंबर, जमुना–कोतमा क्षेत्र में 13 से 14 नवंबर, चिरमिरी क्षेत्र में 17 से 19 नवंबर, बैकुंठपुर क्षेत्र में 20 से 21 नवंबर, भटगांव क्षेत्र में 5 नवंबर, बिश्रामपुर क्षेत्र में 6 नवंबर, हसदेव क्षेत्र में 10 से 12 नवंबर, सोहागपुर क्षेत्र में 10 से 11 नवंबर तथा जोहिला क्षेत्र में 12 से 13 नवंबर तक।
इन शिविरों में पेंशनभोगी नि:शुल्क अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। पेंशनभोगियों को शिविर में पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO), बैंक पासबुक एवं आधार से लिंक मोबाइल नंबर अपने साथ लाना आवश्यक होगा।





